नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
Story created by Renu Chouhan
03/12/2024
नागा साधु और अघोरी बाबा दोनों ही देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
दोनों के शरीर पर भस्म या भभूति लगी होती है. दोनों की जटाएं एक जैसी होती हैं और यहां तक कि पहनावा भी एक जैसा लगता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
लेकिन आज आपको बतातें कि आखिर नागा साधु और अघोरी बाबा, दोनों में फर्क क्या होता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
1. नागा साधु बनने के लिए एक साधु को 12 सालों तक की तपस्या करनी होती है. जबकि अघोरी शमशाम में सालों तक तपस्या करते हुए गुजारते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
2. नागा साधु बनने के लिए प्रमुख अखाड़ों में से किसी विद्वान को चुनकर उनसे दीक्षा लेनी होती है. लेकिन अघोरी सिर्फ भगवान शिव को अपना गुरु मानते हैं. इसीलिए अघोरियों को शिव का पांचवां अवतार माना जाता है.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
3. नागा साधु गुरु की सेवा करके ज्ञान की प्राप्ति करता है, जबकि अघोरी श्मशान में मुर्दों के पास बैठकर तप करते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
4. ज्यादातर नागा साधु सात्विक भोजन करते हैं, शाकाहारी खाना खाते हैं. वहीं, अघोरी बाबा मांसाहारी होते हैं. ऐसा माना जाता है कि वे इंसान के मांस का भी भक्षण करते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
5. नागा साधु कपड़ों के बिना रहते हैं या फिर लंगोट पहनते हैं. वहीं अघोरी भगवान शिव की ही तरह जानवरों की खाल से शरीर का निचला हिस्सा ढकते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
6. नागा साधु कुंभ मेले में जरूर स्नान करने पहुंचते हैं. लेकिन अघोरी सिर्फ श्मशान में ही रहते हैं, ज्यादातर किसी को नहीं दिखते.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
7. नागा साधु भगवान की तपस्या से इंसानों की समस्या सुलझाते हैं. वहीं, अघोरी तांत्रिक सिद्धि से मनुष्यों की समस्याओं का हल करते हैं. अघोरी श्मशान में तीन तरीके से साधना करते हैं - श्मशान साधना, शव साधना और शिव साधना.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
8. लेकिन नागा साधु और अघोरी दोनों ही ब्रह्मचार्य का पालन करते हैं और कठिन तपस्या कर अपना जीवन बिताते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here