16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
Story created by Renu Chouhan
03/12/2024
आपने अभी तक महिलाओं के 16 श्रृंगार के बारे में सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नागासाधु उनसे ज्यादा श्रृंगार करते हैं.
Image Credit: Unsplash
जी हां, नागा साधु 16 नहीं बल्कि 1 ज्यादा 17 श्रृंगार करते हैं. क्या हैं वो श्रृंगार चलिए जानते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
1. भभूत - वो पूरे शरीर पर भभूत का लेप लगाते हैं. 2. चंदन - माथे और बाजुओं पर चंदन का लेप लगाते हैं.
Image Credit: Unsplash
3. लंगोट - नागा साधु की लंगोट भी उनके श्रृंगार में आती है. 4. पैरों में कड़ा - वो अपने पैरों में चांदी या लोहे का कड़ा पहनते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. कुंडल - कानों में भी चांदी या सोने के कुंडल पहनते हैं. 6. अंगूठी - हाथों में कई तरह की अंगूठी पहनते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. पंच केश - नागा साधु अपने बालों को पांच बार घुमाकर लपेटते हैं, ये पंच तत्व की निशानी होती है. 8. रोली - वो अपने माथे पर रोली का लेप लगाते हैं.
Image Credit: Unsplash
9. डूलों की माला - कमर में वो डूलों की माला पहनते हैं. 10. डमरू - हाथों में वो डमरू पकड़ते हैं.
Image Credit: Unsplash
11. चिमटा - डमरू के अलावा उनके हाथों चिमटा भी होता है. 12. कमंडल - इसके अलावा उनका कमंडल भी श्रृंगार की निशानी है.
Image Credit: Unsplash
13. जटाएं - गुथी हुई जटाएं भी उनका श्रृंगार हैं. 14. तिलक - वो लोग शैव और वैष्णव तिलक लगाते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
15. काजल - आंखों में वो काजल या सुरमा लगाते हैं. 16. रुद्राक्ष माला - नागा साधु अपनी बाहों में रुद्राक्ष की माला पहनते हैं.
Image Credit: Unsplash
17. हाथों में कड़ा - पैरों की ही तरह वो अपने हाथों में भी चांदी या लोहे का कड़ा पहनते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here