महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

Story created by Renu Chouhan

04/12/2024

सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी नागा साधु बनती हैं, अखाड़ों में बड़ी संख्या में महिला नागा मौजूद हैं.

Image Credit: Unsplash

आज आपको बताते हैं कि आखिर महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं...ये प्रक्रिया क्या है.

Image Credit: Insta/aghori_aghori

नागा साधु बनने की इच्छुक महिलाओं को भी पुरुषों की ही तरह 12 सालों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है.

Image Credit: Insta/aghori_aghori

सब मोह माया छोड़, परिवार छोड़ अपना पिंडदान करना होता है.

Image Credit: Insta/aghori_aghori

इसी दौरान कड़ी तपस्या और प्रशिक्षण उन्हें दिया जाता है.  इस दौरान पुरुष नागा साधु की ही तरह 17 श्रृंगार उन्हें करने होते हैं.

Image Credit: Unsplash

और एक बार जब तपस्या और प्रशिक्षण पूरा हो जाता है तो नागा साधु को 'मां' नाम से पुकारा जाता है.

Image Credit: Insta/aghori_aghori

 महिला नागा साधु को पुरुषों की तरह सिर्फ लंगोट नहीं बल्कि एक लंबा बिना सिला हुआ कपड़ा पहनना होता है.

Image Credit: Insta/aghori_aghori

यानी पुरुष नागा साधु की तरह महिलाएं नागा साधु पूरी तरह से बिना कपड़ों के नहीं रह सकतीं.

Image Credit: Insta/aghori_aghori

इनके खाने में भी पुरुषों की ही तरह मुख्य रूप से कंदमूल, जड़ी-बूटी, फूल-फल, पत्तियां आदि होती हैं.

Image Credit: Insta/aghori_aghori

और देखें

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

नागा साधु क्या खाते हैं?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

Click Here