Byline: Renu Chouhan
26/09/2024
ऋषिकेश में जाकर जरूर करें ये 7 काम
Image credit: iStock
दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों की जुबान पर अक्सर उत्तराखंड में मौजूद ऋषिकेश का नाम चढ़ा रहता है.
Image credit: Unsplash
क्योंकि ये दिल्ली-एनसीआर से काफी पास है और यहां अच्छी छुट्टियां बिताने के लिए सब कुछ अलेवेबल है.
Image credit: Unsplash
अगर आप भी ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां दिए जा रहे है 7 चीज़ों को वहां जाकर जरूर करें, इससे आप बढ़िया तरीके से एन्जॉय कर पाएंगे.
Image credit: Unsplash
1. महाआरती - ऋषिकेश में शाम 6 से 7 के करीब गंगा आरती होती है, इसीलिए अपना रूटीन इसी हिसाब से प्लान करें.
Image credit: Unsplash
2. लक्ष्मण और राम झूला - ये जगह इन दोनों ही झूलों के लिए काफी पॉपुलर है, इसीलिए एक बार इस पर जरूर जाएं.
Image credit: Unsplash
3. सनसेट - ऋषिकेश में क्यार्की सनसेट पॉइंट है, जहां से शाम के समय ढलता सूरज बहुत ही खूबसूरत लगता है.
Image credit: Unsplash
4. मंदिरों के दर्शन - यहां ढेरों मंदिर मौजूद हैं, इन्हें देखने के लिए अपना एक पूरा दिन डेडिकेट करें.
Image credit: Unsplash
5. रिवर राफ्टिंग - ऋषिकेश में ज्यादातर लोग सिर्फ रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने ही आते हैं. लेकिन वहां और भी ढेरों स्पोर्ट्स मौजूद हैं.
Image credit: Unsplash
6. स्काई साइकलिंग - बीच आसमान में साइकिल चलाने का अलग ही मज़ा है, इसे भी ऋषिकेश में ट्राय कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash
7. और एक्टिविटिज़ - फ्लाइंग फॉक्स, जाइंट स्विंग, कैंपिंग, हॉट एयर बलून, पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग आदि जैसी एक्टिविटिज़ करना न भूलें.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
क्या आप जानते हैं कि सूजी या रवा कैसे बनती है?
इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है?
भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव
Click Here