भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

Story created by Renu Chouhan

24/09/2024

पूरे भारत में नदियों का क्या हाल है इस बात से हम सभी वाकिफ हैं.

Image Credit: Pixabay

सरकार सालों से इन नदियों साफ करने और साफ बनाए रखने की मुहिम चला रही है.

Image Credit: Pixabay

लेकिन इस बीच आपको जानकर अच्छा लगेगा, कि अभी भी भारत में ऐसी नदी है जो बिल्कुल क्रिस्टल क्लीयर है.

Image Credit: X/meghtourism

यानी इस नदी का पानी इतना साफ है कि आप अपना चेहरा देख सकते हैं. इस नदी का नाम दुनिया की सबसे साफ नदी में भी शामिल है.

Image Credit: X/PiyushGoyal

इस नदी का पानी इतना साफ है कि आप इसके तल में मौजूद पत्थरों को आसानी से देख सकते हैं.

Image Credit: Instagram/dawki_umngot_river_camp_site_

ये नदी मौजूद है मेघालय के जयंतिया हिल्स जिले के दावकी गांव में, इसका नाम है उमनगोत नदी.

Image Credit: Instagram/dawki_umngot_river_camp_site_

यह उमनगोत नदी शिलांग से लगभग 100 किलोमीटर की दूसरी पर मौजूद है और इसके साफ रहने की खास वजह भी है.

Image Credit: Instagram/dawki_umngot_river_camp_site_

वो वजह है आस-पास के गांव के लोग, जो इस नदी को साफ रखने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं.

Image Credit: Instagram/dawki_umngot_river_camp_site_

इसके अलावा यह नदी घने जंगलों के बीच से बहती है इसीलिए भी इसका पानी साफ बना हुआ है.

Image Credit: Instagram/dawki_umngot_river_camp_site_

और देखें

भारत की सबसे छोटी नदी कौन-सी है?

गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?

भारत के किस राज्य में बहती हैं 5 नदियां?

रात के समय नहीं करने चाहिए ये दो काम

Click Here