हवा में लटके सिर्फ 1 खंभे पर टिका है ये पूरा मंदिर

हवा में लटके सिर्फ 1 खंभे पर टिका है ये पूरा मंदिर

Story by: Renu Chouhan

इस मंदिर का नाम है वीरभद्र मंदिर, जो कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में मौजूद है.

वीरभद्र मंदिर

Image credit: Unsplash

इस मंदिर की खास बात है कि इसका पूरा भार सिर्फ एक ही खंभे पर लटका हुआ है.

1 खंभा

Image credit: Unsplash

इस मंदिर में भगवान शिव की रौद्र रुप मर्ति विराजमान है, इसीलिए इसे वीरभद्र मंदिर कहा जाता है.

भगवान शिव

Image credit: Lexica

दुनिया भर में इसे हैंगिंग पिलर टेंपल के नाम से भी जाना जाता है.

हैंगिंग पिलर टेंपल

Image credit: Unsplash

इस मंदिर में 70 खंभे हैं, लेकिन मंदिर का पूरा भार सिर्फ 1 ही खंभे पर टिका है.

70 खंभे

Image credit: Unsplash

यही 1 खंभा जमीन से आधा इंच के करीब ऊपर उठा हुआ है.

आधा इंच

Image credit: PTI

लोगों का मानना है कि इस लटके खंभे से अगर आपका कपड़ा निकल जाए तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

सुख-शांति 

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत की 7 झीलें, जो हर मौसम लगती हैं खूबसूरत

ये है उत्तराखंड का 'संगम घाट', जानिए और यहां है खास

Noida-Gurugram से घूमने के लिए 10 सबसे नज़दीकी टूरिस्ट स्पॉट्स


हिमाचल प्रदेश की 7 खूबसूरत जगहें जो ज्यादा लोगों को नहीं पता

क्लिक करें