हिमाचल प्रदेश की 7 खूबसूरत जगहें जो ज्यादा लोगों को नहीं पता
Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan एक खूबसूरत गांव जो शिमला से 250 किलोमीटर की दूरी है, यहां टैक्सी से जा सकते हैं.
कल्पा (Kalpa)
Image credit: Unsplash शिमला से 50 किलोमीटर दूरी पर मौजूद इस जगह पर है शिव की गुफाएं और हरी-भरी वादियां.
तत्तापानी (Tattapani)
Image credit: Unsplash जंगल, झीलें और राघपुर किले के साथ-साथ इस गांव में आपको बहुत सुकून भी मिलेगा.
शोजा (Shoja)
Image credit: Unsplash पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर पर मौजूद इस जगह पर लाल टमाटर और मशरूम आपको बहुत मिल जाएंगे.
सोलन (Solan)
Image credit: Unsplash यहां घूमने के लिए आपको झीलें, मंदिर और काफी खूबसूरत रिजॉर्ट मिल जाएंगे.
सांगला (Sangla)
Image credit: Unsplash यहां की हरियाली और किला काफी पॉपुलर है, ये शिमला, कसौली और चंडीगढ़ के पास पड़ता है.
नालागढ़ (Nalagarh)
Image credit: Unsplash हिमाचल का छोटा सा टाउन जो ट्रेकिंग और हाइकिंग के लिए प्रसिद्ध है.
परवानो (Parwanoo)
Image credit: Unsplash और देखें
जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें
नोएडा के पास मौजूद 5 ऐतिहासिक किले, देखें हैं कभी?
जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें
7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड
क्लिक करें