भारत की 7 झीलें, जो हर मौसम लगती हैं खूबसूरत
Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan यहां जाकर बोट में बैठने का अलग ही सुख है, ये श्रीनगर का मेन टूरिस्ट अट्रैक्शन है.
डल लेक, श्रीनगर
Image credit: Unsplash यहां बोटिंग होती है और किनारे पर बड़े से राजा भोज की मूर्ति भी.
बड़ा तालाब, भोपाल
Image credit: Unsplash यहां एक या दो बल्कि 7 झीलें मौजूद हैं. जो हर मौसम खूबसूरत लगती हैं.
नैनीताल लेक, उत्तराखंड
Image credit: Unsplash ये वही फिल्म '3 इडियट्स' में दिखाई गई झील है, जहां का पानी बिल्कुल नीला है.
पैंगोंग झील, लद्दाख
Image credit: Unsplash इस लेक को चंगू या त्सोंगमो भी कहते हैं, यहां बारिश में जाना अवॉइड करें.
चंगू झील, सिक्किम
Image credit: Unsplash ये एक आर्टिफिशयल झील है, लेकिन बहुत ही खूबसूरत है.
ऊटी झील, तमिलनाडु
Image credit: Unsplash शहर के बीचों बीच बनी ये झील यहां जाने वाले टूरिस्ट को बहुत ही खूबसूरत लगती है.
पिचोला लेक, उदयपुर
Image credit: Unsplash और देखें
जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें
नोएडा के पास मौजूद 5 ऐतिहासिक किले, देखें हैं कभी?
जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें
7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड
क्लिक करें