Noida-Gurugram से घूमने के लिए 10 सबसे नज़दीकी टूरिस्ट स्पॉट्स

Noida-Gurugram से घूमने के लिए 10 सबसे नज़दीकी टूरिस्ट स्पॉट्स

Byline: Renu Chouhan

वहीं, गुरुग्राम के करीब हरियाणा, राजस्थान या उससे आगे के टूरिस्ट प्लेसेज़ करीब पड़ते हैं.

गुरुग्राम के करीब

Image credit: Unsplash

यहां 250 से ज्यादा तरीके के पक्षी आपको देखने को मिल जाएंगे,ये गुरुग्राम से 14 किलोमीटर ही दूर है.

सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी

Image credit: Unsplash

गुरुग्राम से 18 किलोमीटर दूर इस जगह पर अरावली के पहाड़ और रिजॉर्ट्स एंड फार्म्स मिल जाएंगे.

मानेसर

Image credit: Unsplash

गुरुग्राम से 25 किलोमीटर इस लेक के पास लोग पिकनिक मनाने आते हैं.

दमदमा लेक

Image credit: Unsplash

दमदमा लेक जितनी दूरी पर मौजूद ये जगह रिज़ॉर्ट्स और होम स्टे के लिए काफी पॉपुलर है.

सोहना

Image credit: Unsplash

गुरुग्राम से 2 घंटे की दूरी पर है नीमराना किला, यहां कल्चरल इवेंट्स ज्यादा होते हैं.

नीमराना फोर्ट

Image credit: Unsplash

नोएडा से मेरठ एक्सप्रेस से होते हुए उत्तराखंड, हिमाचल या फिर उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट प्लेसेज़ पास पड़ते हैं.

नोएडा के करीब

Image credit: Unsplash

नोएडा से कुछ ही घंटों की दूरी पर मौजूद है आगरा, जो 1 दिन में घूमा जा सकता है.

आगरा

Image credit: Unsplash

गंगा नदी किनारे बैठने का सुकून ही लोगों को अक्सर वीकेंड पर यहां खींच लाता है.

ऋषिकेश

Image credit: Unsplash

भगवान कृष्ण की इस नगरी में नोएडा वाले 1 दिन में पूरा घूम सकते हैं.

मथुरा

Image credit: Unsplash

यहां जाने के लिए आपको 2 दिन का समय लगेगा ही, तभी जंगल सफारी का लुत्फ अच्छे से ले पाएंगे.

जिम कॉर्बेट

Image credit: Unsplash

दूरी जिम कॉर्बेट जितनी ही है, इसीलिए यहां सुकून से घूमने के लिए 2 दिन तो जरूर निकालें.

लैंड्सडाउन

Image credit: Unsplash

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

Spiti: हिमाचल के स्पीति में कहां जाएं, क्या करें और कैसे जाएं, जानिए सबकुछ यहां

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें