ये है उत्तराखंड का 'संगम घाट', जानिए और यहां क्या है खास

ये है उत्तराखंड का 'संगम घाट', जानिए और यहां क्या है खास

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

उत्तराखंड की ये जगह धार्मिक स्थानों से भरी हुई है, यहां हर साल ढेरों श्रद्धालु आते हैं.

देव प्रयाग

Image credit: Unsplash

यहां की तीन धारा, सस्पेंशन ब्रिज, क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर, दशरथशिला, चंद्रबदनी मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम आदि खास है. 

क्या है खास

Image credit: Unsplash

यहां सबसे खास ही है अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. 

अलकनंदा और भागीरथी

Image credit: Unsplash

यहां मौजूद एक छोटी की पहाड़ी है जिसे दशरथ चल शिखर कहा जाता है, माना जाता है कि यहां भगवान राम के पिता राजा दशरथ ने तपस्या की थी.

दशरथ चल शिखर

Image credit: Unsplash

इन धार्मिक स्थानों के अलावा यहां की हरियाली और बहता पानी अलग ही खूबसूरत लगता है.

और क्या है खास

Image credit: Unsplash

यहां के सबसे नज़दीरी एयरपोर्ट है जॉली ग्रांट, यहां ऋषिकेश से ट्रेन के जरिए भी पहुंचा जा सकता है. या फिर आप टैक्सी आदि से भी जा सकते हैं. 

कैसे जाएं

Image credit: Unsplash

यहां आप साल में किसी भी समय जा सकते हैं, देवप्रयाग में घूमने के लिए आपको 2 दिन का समय लगेगा. 

कब जाएं

Image credit: Unsplash

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

Noida-Gurugram से घूमने के लिए 10 सबसे नज़दीकी टूरिस्ट स्पॉट्स

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें