Photo: कश्मीर की पहली बर्फ, जिसने भी देखी वो बोला 'जन्नत है तो सिर्फ यहीं'

Story created by Renu Chouhan

27/12/2024

जम्मू-कश्मीर में बर्फ गिर चुकी है, नज़ारा ऐसा शानदार रहा कि लोग देख झूम उठे.

Image Credit: PTI

तस्वीरों में आप जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंचे टूरिस्ट की खुशी देख सकते हैं.

Image Credit: PTI

बता दें, जम्मू-कश्मीर में इस सीजन की ये पहली बर्फ है.

Image Credit: PTI

ये नज़ारा श्रीनगर का है जहां का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस हो चुका है.

Image Credit: PTI

अब आने वाले दिनों में तापमान -10 तक जाने की संभावना है.

Image Credit: PTI

यानी आने वाले दिनों कड़कड़ाती ठंड का कहर बढ़ने वाला है जिसका असर पूरे भारत में दिखेगा.

Image Credit: PTI

खासकर जम्मू-कश्मीर के आस-पास वाले राज्यों में शीत लहर चलेगी.

Image Credit: PTI

अगर आप भी जम्मू-कश्मीर के स्नो-फॉल का लुत्फ लेना चाहते हैं तो वहां पहुंच जाइए.

Image Credit: PTI

क्योंकि बर्फ की वादियों में बिछी सफेद चादर को देखने का इससे शानदार मौका और कोई हो ही नहीं सकता.

Image Credit: PTI

नोट- बीच रास्ते में ट्रैफिक से बचते के लिए अपनी गाड़ी से नहीं बल्कि वहां पहुंचकर लोकल गाड़ियों से सफर करें.

Image Credit: PTI

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here