भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां चलता है गांववालों का राज...नहीं है एक भी स्टाफ
Story created by Renu Chouhan
17/12/2024 जी हां, आपने बिल्कुल सही पड़ा. भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसे पूरी तरीके से गांववाले चलाते हैं.
Image Credit: Unsplash
इस स्टेशन की साफ-सफाई, ट्रेन के आने-जाने का शेड्यूल, खाने-पीने वाले आदि सभी जिम्मेदारी वाले काम यहां के लोकल निवासी ही करते हैं.
Image Credit: Unsplash
ये स्टेशन और कहीं नहीं बल्कि संस्कृति और शानदार इमारतों वाले खूबसरत शहर राजस्थान में है.
Image Credit: Unsplash
इस रेलवे स्टेशन का नाम है राशीदपुरा खोरी, जो कि राशीदपुरा, सीकर में मौजूद है.
Image Credit: indiarailinfo
राशीदपुरा खोरी रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिस पर कई यात्री ट्रेनें आती-जाती हैं. स्टेशन के बाद ऑटो और रिक्शा की सुविधा भी मौजूद है.
Image Credit: Unsplash
दरअसल, साल 2004 में कम आय के कारण इस स्टेशन को रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था, लेकिन यहां के लोकल लोगों ने मिलकर इस स्टेशन को फिर से चालू किया.
Image Credit: Unsplash
यहां पूरे गांववाले मिलकर काम करते हैं. स्टेशन का रखरखाव, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई, ट्रेनों के आवागमन को भी नियंत्रित करते हैं.
Image Credit: Unsplash
बता दें, राशीदपुरा में श्री राम मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, जैन मंदिर और दरगाह हजरत सैयद सलीम चिश्ती (सूफी मंदिर) के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here