Byline: Renu Chouhan

16/09/2024

साल के 6 महीने नहीं दिखता यहां सूरज

Image credit: Pixabay

सर्दियों का मौसम हो या फिर बरसात का, हम सबको सूरज की रोशनी का बड़ा ही इंतज़ार रहता है.

Image credit: Pixabay

क्योंकि कड़कड़ाती ठंड और बारिश से होने वाली तबाही से राहत हमें सूरज की गर्मी से ही मिलती है.

Image credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पृथ्वी पर ऐसी जगह भी है यहां 6 महीनों तक सूरज दिखता ही नहीं है.

Image credit: Unsplash

जी हां, यहां सिर्फ गर्मियों के मौसम में ही कुछ महीने सूरज की रोशनी लोगों को दिखती है. बाकि समय यहां काला अंधेरा रहता है.

Image credit: Unsplash

ये जगह और कोई नहीं बल्कि नॉर्थ पोल या उत्तरी ध्रुव है, जिसे पृथ्वी का उत्तरी बिंदु भी कहा जाता है.

Image credit: Unsplash

ये जगह आर्कटिक महासागर के बीच में स्थित है, जिसे बर्फ से ढका समुद्र भी कह सकते हैं. यहां साल भर बर्फ जमी रहती है.

Image credit: Unsplash

यहां का नॉर्मल टेम्परेचर -30 डिग्री सेल्सियस रहता है. सर्दियों से -50 तक चला जाता है और गर्मियों में ये 0 डिग्री तक हो जाता है.

Image credit: Unsplash

इसी वजह से यहां बहुत ही कम लोग रहते हैं. खासकर वैज्ञानिक और शोधकर्ता यहां अपना काम करते हैं.

Image credit: Unsplash

इनके अलावा यहां सिर्फ कुछ ही जीव जैसे पोलर बीयर, पेगुंइन, सील और कुछ तरह की मछलियां ही रहती हैं.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

इस्लामी कैलेंडर में 31 दिन का महीना क्यों नहीं होता?

इन 10 चीज़ों के हिंदी नाम आप बता नहीं पाओगे

कभी भी खुद की तारीफ क्यों नहीं करनी चाहिए?

Click Here