इस देश में जानवरों का भी बनता है पासपोर्ट
Story created by Renu Chouhan
अभी तक आपने इंसानों के पासपोर्ट के बारे में ही सुना होगा.
Image Credit: MetaAI
लेकिन कई ऐसे देश भी हैं, जो अपने पालतू जानवर के भी पासपोर्ट बनवाते हैं.
Image Credit: MetaAI
अपने ऐसे ही देश के बारे में जहां जानवरों के पासपोर्ट बनवाए जाते हैं.
Image Credit: MetaAI
पेट्स पासपोर्ट यूनाइटिड किंगडम और यूरोपियन यूनियन के देश (जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, स्वीडन, फिनलैंड, आयरलैंड) आदि देशों में अनिवार्य है.
Image Credit: MetaAI
इस पासपोर्ट के बिना पेट्स एक देश से दूसरे देश में नहीं ले जा सकते.
Image Credit: MetaAI
पेट्स का पासपोर्ट बनवाने के लिए जानवर का हेल्थ सर्टिफिकेट, रेबीज वैक्सीन, माइक्रोचिप डिटेल्स आदि चाहिए होती है.
Image Credit: MetaAI
इसके अलावा पेट्स में कुत्ते, बिल्ली,पक्षी आदि को ले जा सकते हैं.
Image Credit: MetaAI
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
गंदे नाखूनों को साफ करने के 5 आसान तरीके
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
लकड़ी के खंभों पर बसा है ये पूरा शहर
Click Here