भारत की सबसे प्रसिद्ध 10 मस्जिदें
Story by: Renu Chouhan दिल्ली में मौजूद जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद में से एक है, इसे शाहजहां ने 1644 से 1656 के बीच बनवाया था.
जामा मस्जिद
Image credit: Unsplash हैदराबाद की इस प्रसिद्ध मस्जिद में एक साथ 10 हज़ार लोग नमाज पढ़ सकते हैं.
मक्का मस्जिद
Image credit: Unsplash मुम्बई के लोगों के बीच ये दरगाह काफी प्रसिद्ध है, इसे 1431 में सय्यद हाजी अली शाह बुखारी की याद में बनवाया गया था.
हाजी अली दरगाह
Image credit: Unsplash तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मौजूद ये मस्जिद बहुत ही प्रसिद्ध है, इसे कुतुब शाही ने 1591 में बनवाया था.
चार मीनार
Image credit: Unsplash हरियाणा के पानीपत में मौजूद ये मस्जिद बाबर ने 1527 में बनवाई थी. इस मस्जिद का नाम बाबर ने अपनी पत्नी काबुली बेगम के नाम पर रखा था.
काबुली बाग मस्जिद
Image credit: Unsplash जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मौजूद इस दरगाह को लेकर मान्यता है कि यहां पैगम्बर मुहम्मद की दाढ़ी का एक बाल रखा हुआ है.
दरगाह हजरतबल शरीन
Image credit: Unsplash दिल्ली के महरौली में मौजूद इस जगह मस्जिद और मकबरा दोनों हैं, यानी एक कोने में मस्जिद और दूसरे कोने पर जमाली-कमाली की कब्र.
जमाली कमाली
Image credit: Unsplash पूरे सफेद संगमरमर के पत्थर से बनी इस मस्जिद को शाहजहां ने बनवाया था, ये वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है.
मोती मस्जिद
Image credit: Unsplash औरंगजेब ने इस मस्जिद को 17वीं शताब्दी में लाल किले के अंदर बनाया, ये सफेद मार्बल से बनी खूबसूरत मस्जिद है.
मोती मस्जिद, लाल किला
Image credit: Unsplash 17वीं शताब्दी में बनी इस मस्जिद का निर्माण शाहजहां की पत्नी फतेहपुरी बेगम ने करवाया था.
फतेहपुरी मस्जिद
Image credit: Unsplash और देखें
भारत की 7 झीलें, जो हर मौसम लगती हैं खूबसूरत
ये है उत्तराखंड का 'संगम घाट', जानिए और यहां है खास
Noida-Gurugram से घूमने के लिए 10 सबसे नज़दीकी टूरिस्ट स्पॉट्स
हवा में लटके सिर्फ 1 खंभे पर टिका है ये पूरा मंदिर
क्लिक करें