जम्मू-कश्मीर का खीर भवानी मेला क्यों है खास

जम्मू-कश्मीर का खीर भवानी मेला क्यों है खास

Image credit: PTI Byline: Renu Chouhan

जम्मू कश्मीर में हर साल खीर भवानी मेला लगता है, इस मेले में हज़ारों श्रद्धालु और कश्मीरी पंडित पहंचते हैं.

खीर भवानी मेला

Image credit: PTI

यहां भवानी देवी को खीर भवानी, क्षीर भवानी, रजनी देवी या राज्ञा देवी भी कहते हैं.


रजनी देवी

Image credit: PTI

खीर माता का मेला जम्मू और कश्मीर में कुछ 6 जगहों पर लगता है. लेकिन तुलमुला के खीर भवानी मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

खीर माता का मेला

Image credit: PTI

जम्मू और कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद खीर भवानी मंदिर ज्यादा लोकप्रिय तीर्थों में से एक है.

लोकप्रिय तीर्थ

Image credit: PTI

हर साल ज्येष्ठ अष्टमी के दिन यहां मेला लगता है, इस दिन मंदिर में खीर चढ़ाई जाती है. इसी वजह से माता का नाम खीर भवानी पड़ा. 

खीर

Image credit: PTI

1912 में महाराजा प्रताप सिंह ने इस मंदिर का निर्माण कराया था.

मंदिर निर्माण

Image credit: PTI

मान्यता है कि यहां रावण की तपस्या से खुश होकर राज्ञा माता ने उन्हें अपने दर्शन दिए थे.

रावण

Image credit: PTI

इसके अलावा यहां के लोगों में मान्यता है कि जब भी कश्मीर में कोई विपदा आने वाली होती है, मंदिर में मौजूद कुंड का पानी का रंग बदल जाता है.

कुंड का पानी

Image credit: PTI

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

Goa कब जाएं, क्या देखें और कैसे करें फुल एन्जॉय, जानिए यहां

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय

क्लिक करें