दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल कब और कहां लगा था?
Story created by Renu Chouhan
05/08/2024 रोड पर लगे लाल-हरी बत्ती वाले ट्रैफिक सिग्नल हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं.
Image Credit: Pixabay
उनके बिना गाड़ियों से भरी सड़क पर चलना मुश्किल है.
Image Credit: Pixabay
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल किसने और कहां लगाया गया था?
Image Credit: Pixabay
आपको बता दें कि इस दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल लंदन के वेस्टमिंस्टर में 10 दिसंबर, 1868 को लगा था.
Image Credit: Pixabay
ये सिग्नल ब्रिटेन की संसद और वेस्टमिंस्टर ब्रिज के पास लगा था. ये पहला ट्रैफिक सिग्नल बिजली से नहीं बल्कि गैस से चलाया जाता था.
Image Credit: Pixabay
एक पुलिसकर्मी पाइप के जरिए इसमें गैस भरता और फिर इसे चलाता. इसमें सिर्फ लाल और हरे रंग की लाइट होती थी.
Image Credit: Pixabay
इन सिग्नल का आविष्कार ब्रिटिश रेलवे ट्रैफिक इंजीनियर जॉन पीक नाइट ने किया था.
Image Credit: Pixabay
लेकिन दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक यानी मॉडर्न ट्रैफिक सिग्नल 5 अगस्त 1914 में अमेरिका के क्लीवलैंड में लगा था, इसे स्विच से ऑन और ऑफ किया जाता था.
Image Credit: Pixabay
इस मॉडर्न सिग्नल लाइट का आविष्कार मिशिगन के पुलिस अफसर विलियम ने किया था.
Image Credit: Pixabay
वहीं, इंडिया में पहली सिग्नल लाइट चेन्नई में 1953 में लगी थी. इसके बाद बेंगलुरु में और फिर पूरे देश में.
Image Credit: Pixabay
और देखें
प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?
10 जानवर जिनमें नहीं होता दिमाग
मांगुर मछली पर सरकार ने क्यों लगाया हुआ है बैन?
इंसान जितना बड़ा ये पक्षी खा जाता है पूरा मगरमच्छ
Click Here