10 जानवर जिनमें नहीं होता दिमाग
Story created by Renu Chouhan
31/07/2024
इंसानों और जानवरों में बहुत सी चीज़ें कॉमन होती हैं, जैसे शरीर, पैर, हाथ, पेट, दिल या फिर दिमाग.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस दुनिया में ऐसे कई जानवर हैं जिनके शरीर में दिमाग नहीं होता.
Image Credit: Unsplash
जी हां, यहां आपको ऐसे जानवरों के बारे में बता रहे हैं जिनमें ब्रेन यानी दिमाग नहीं होता.
Image Credit: Unsplash
कोरल्स- समुद्र में पाए जाने वाले इस जीव के शरीर में दिमाग नहीं होता, इनमें सिर्फ नर्वस सिस्टम होता है जिससे ये खाते और पीते हैं.
Image Credit: Unsplash
सी एनेमोन्स- पौधे जैसे दिखने वाले इस जीव में भी ब्रेन नहीं होता. इसकी खासियत है कि ये किसी भी शेप में अपने आपको ढाल सकता है.
Image Credit: Unsplash
स्टारफिश- इस मछली में भी न ही ब्रेन होता है और न ही खून. और ये समुद्र में तैर भी नहीं सकती लेकिन ये धीरे-धीरे चल सकती हैं.
Image Credit: Unsplash
जेली फिश- ये मछली भी अपने नर्वस सिस्टम से काम करती है, इसमें ब्रेन के साथ-साथ दिल या फेफड़े कुछ नहीं होते, ये स्किन से सांस लेती है.
Image Credit: Unsplash
सी कुकुम्बर- ये समुद्री खीरा भी बिना ब्रेन और हार्ट के जिंदा रहता है. फिर भी ये बहुत ही खतरनाक होते हैं. इसके जहर से इंसान अंधा हो सकता है.
Image Credit: Unsplash
समुद्री स्पंज- इस जीव में भी न तो ब्रेन होता है और न ही कोई अंदरूनी अंग. ये अपने नर्वस सिस्टम के काम करते हैं, यानी खाना पकड़ते हैं.
Image Credit: Unsplash
सी अर्चिन- न आंख, न दिमाग, तब भी ये समुद्री जीव सालों तक जिंदा रहता है.
Image Credit: Unsplash
क्लैम्स- ये समुद्री जीव भी अपने नर्वस सिस्टम से ही महसूस करता है, इसमें भी ब्रेन नहीं होता है.
Image Credit: Unsplash
मैन-ओ-वॉर- इस अजीब से दिखने वाले समुद्री जीव में भी न तो ब्रेन होता है, न सिर, न खोपड़ी और न ही दिल.
Image Credit: Unsplash
ओस्टर- इनमें भी न ही ब्रेन होता है, न ही दिल और न ही कोई अंदरूनी अंग. ये भी अपने नर्वस सिस्टम के जरिए ही जिंदा रहते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?
तस्वीर में ही छिपा है इस एक्ट्रेस का नाम, पहचान सकते हैं आप?
नयनतारा की फेवरेट है ये 'फूलों वाली चाय'
1 नं. की फूडी हैं श्रद्धा, यकीन नहीं तो देखिए ये फोटोज़
Click Here