ट्रैवल प्लान बनाते समय न भूलें ये 8 बातें

Story created by Renu Chouhan

23/04/2025

गर्मियों का मौसम है हर कोई बाहर घूमने का प्लान बना रहा है. ऐसे में मौसम के साथ-साथ आपको सुरक्षा से जुड़ी कुछ बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. जिस जगह पर जा रहे हैं, वहां की पूरे साल की न्यूज़ एक बार सिलसिलेवार पढ़ लें.

2. कोई नई जगह जा रहे हैं तो वहां का लोकल गाइड या गार्ड अपने साथ हमेशा रखें.

Image Credit:  Unsplash

3. ट्रैवल हमेशा दिन में ही करें, रात में सुनसान इलाकों में जाने से बचें.

Image Credit:  Unsplash

4. जहां भी जा रहे हैं, वहां की अपडेट जैसे इमरजेंसी नंबर आदि परिवार से शेयर करते रहें.

Image Credit:  Pixabay

5. अपने मोबाइल में नेट पैक अच्छा रखें और हर वक्त GPS ऑन रखें.

Image Credit:  Pixabay

6. अकेले घूमने से बचें, लोकल लोगों या टूरिस्टों से बातचीत करते रहें.

Image Credit:  Pixabay

7. जहां भी सुरक्षित न लगें, वहां से तुरंत निकल जाएं. रिस्क लेने से बचें.

Image Credit:  Unsplash

8. सारे इमजेंसी नंबर अपने मोबाइल में फीड करके रखें. अपने बैग में फस्ट एड किट जरूर रखें.

Image Credit:  Pixabay

और देखें

भारत में है दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, एवरेस्ट से भी ऊपर

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?

पपीते के बीज को कैसे इस्तेमाल करें?

Click Here