दिल्ली मेट्रो में कोई लड़की छेड़े तो इस नंबर पर करें Call

Story created by Renu Chouhan

दिल्ली मेट्रो में आजकल कुछ भी हो रहा है. हाल ही में DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 1 दिन में 108 पुरुषों को पकड़ा.

Image Credit: X/OfficialDMRC

ये 108 पुरुष दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में सफर कर रहे थे.

Image Credit: X/OfficialDMRC

इन सभी पुरुषों को पकड़ने के बाद हर आदमी पर 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Image Credit: X/OfficialDMRC

हालांकि हर डिब्बे के अंदर, बाहर और कोच के अदंर आने वाले स्थान आदि सभी पर साफ-साफ लिखा भी हुआ है कि ये कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है.

Image Credit: X/OfficialDMRC

लेकिन बावजूद इसके कई पुरुष जानबूझकर महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में चढ़ते हैं.

Image Credit: MetaAI

ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो ने स्पेशल ड्राइव के तहत 10 फ्लाइंग स्क्वायड को तैनात किया.

Image Credit: X/OfficialDMRC

ये सब काम महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो में सफर को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है.

Image Credit: MetaAI

लेकिन इसके बावजूद आपको कोई दिल्ली मेट्रो में परेशान करता है तो आप इनकी हेल्पलाइन नंबर 155370 पर कॉल कर सकती हैं.

Image Credit: MetaAI

ये हेल्पलाइन नंबर 24/7 चालू रहता है.

Image Credit: Pixabay

और देखें

अच्छी संतान कैसे पैदा हो, चाणक्य ने बताया उपाय

Stree 2 का सिरकटा असल जिंदगी में निकला पुलिसवाला

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा

जानें किस देश में बलात्कार की क्या है सज़ा?

Click Here