जानें किस देश में बलात्कार की क्या है सज़ा?

Story created by Renu Chouhan

20/08/2024

कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और फिर हत्या के बाद देश उबल रहा है, हर तरफ गुस्सा है और मायूसी भी.

Image Credit: PTI

इतना घिनौना अपराध लेकिन हफ्तों बाद भी आरोपी का कोई अता-पता नहीं, लेकिन इस दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां रेप की भयानक सजा दी जाती है.

Image Credit: PTI

सऊदी अरब- इस देश में बलात्कार के आरोपी को जनता के सामने ले जाकर उसका सिर कलम कर दिया जाता है. पत्थर से मारने का भी प्रावधान है.







Image Credit: Pixabay

चीन - सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लाने वाले इस देश में रेप के आरोपी का कोई ट्रायल नहीं होता, बस मेडिकल जांच में पुष्टी होने के बाद मृत्यु दंड दे दिया जाता है.

Image Credit: Pixabay

साउथ कोरिया- तेजी से विकसित हो रहे देशों में से एक है साउथ कोरिया में बलात्कार के आरोपी को सुरक्षा बलों द्वारा गोली मार दी जाती है.

Image Credit: Pixabay

इराक- यहां बलात्कार के आरोपी को सबसे खतरनाक सजा दी जाती है, आरोपी को तब तक पत्थर मारा जाता है जब तक वह मर नहीं जाता.

Image Credit: Unsplash

नीदरलैंड- इस देश में बलात्कार के आरोपी को 4 से 15 साल की जेल की सजा सुनाई जाती है.

Image Credit: Pixabay

अमेरिका - यहां रेप के आरोपी को उम्रकैद की सज़ा के साथ-साथ कई राज्यों में केमिकल और सर्जिकल तरीके से नपुंसक बना दिया जाता है.

Image Credit: Unsplash

नाइजीरिया - यहां रेपिस्ट को 14 साल की सजा या फिर फांसी की सजा दी जाती है, और नपुंसक बनाने का भी प्रावधान है.

Image Credit: Pixabay

इंडोनेशिया - यहां बलात्कारी को कम से कम 10 साल की सजा, मौत की सजा, नपुंसक बनाना और गंभीर मामलों में आरोपी का नाम सार्वजनिक करने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर उसकी गतिविधियों पर नज़र भी रखे जाने का भी प्रावधान है.

Image Credit: Pixabay

चेक रिपब्लिक - इस देश में रेपिस्ट को सर्जिकल कैस्ट्रेशन यानी आजीवन नपुंसक बनाने के प्रावधान के अलावा 2 से 8 सालों तक की सज़ा दी जाती है. 

Image Credit: Pixabay

भारत- हमारे देश भारत में बलात्कार के आरोपी को मृत्युदंड, आजीवन कारावास और 5 से 10 साल तक की सजा होती है.

Image Credit: Pixabay

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

मच्छर इस दुनिया में कहां से आए?

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप

बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर

Click Here