Story created by Renu Chouhan

भारत की सबसे गहरी झील, जहां कीचड़ नहीं साफ पानी में उगता है कमल

Iamge Credit: Pixabay

भारत में ढेरों झील मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कौन-सी लेक सबसे गहरी है?

Iamge Credit: Unsplash

अगर नहीं पता तो आपको बता दें कि ये झील भारत के सबसे खूबसूरत शहर जम्मू और कश्मीर में मौजूद है.

Iamge Credit: Pixabay

इस झील का नाम है मानसबल झील लेकिन इसे कश्मीर की मोती भी कहा जाता है. इस झील की गहराई 13 मीटर या 43 फीट तक है.

Iamge Credit: Pixabay

श्रीनगर के गान्दरबल जिले में मौजूद ये झील, अपनी नैचुरल सुंदरता के लिए मशहूर है.


Iamge Credit: Pixabay

क्योंकि यहां का पानी क्रिस्टल क्लियर है, लेकिन फिर भी यहां कमल के फूल उगते हैं.


Iamge Credit: Pixabay

जी हां, इस झील के किनारे खूबसूरत कमल के फूल खिलते हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.


Iamge Credit: Unsplash

इसी खूबसूरती को देखने के लिए लोग यहां हाउसबोट पर सैर करते हैं और नॉर्मल बोटिंग का भी लुत्फ उठाते हैं.


Iamge Credit: Unsplash

अगर आपको भी खूबसूरत शांत और सुकून से भरी कोई जगह की तलाश है तो इस झील को विजिट कर सकते हैं.

और देखें

प्यार के बारे में चाणक्य ने कही ऐसी बात, जानकर आप भी कहेंगे 'बिल्कुल सही'

मशरूम साफ करने का सही तरीका क्या है?

रात की बची दाल को इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका

बूढ़ा होने से रोक सकती है आपकी ये एक आदत

Click Here