बूढ़ा होने से रोक सकती है आपकी ये एक आदत
Byline: Renu Chouhan
18/09/2024
Image credit: Unsplash
हाल ही में एक स्टडी की गई जिसमें एक ऐसी आदत का खुलासा किया गया जिससे इंसान का बुढ़ापा थम जाता है.
सिर्फ बुढ़ापा ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ में भी बहुत सुधार होता है.
Image credit: Unsplash
ये स्टडी ऑस्ट्रेलिया के एडिथ कोवन यूनिवर्सिटी में की गई, जिसमें पाया गया कि ट्रैवल करने वाला शख्स जल्दी बूढ़ा नहीं होता.
Image credit: Unsplash
जी हां, ट्रैवल करने वाला शख्स या फिर घूमते-फिरते रहने वाले इंसान की मेंटल हेल्थ भी अच्छी होती है और वो जल्दी बूढ़े भी नहीं होते.
Image credit: Unsplash
इन वैज्ञानिकों के मुताबिक नई जगहों पर घूमना या उन्हें एक्सप्लोर करने से मेंटल और फिज़िकल दोनों ही सेहत बेहतर होती हैं.
Image credit: Unsplash
नई जगहों पर घूमने से शरीर में मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है, जिससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है, और इसी वजह से स्ट्रेस भाग जाता है और शरीर बेहतर महसूस करता है.
Image credit: Unsplash
इसीलिए जब भी आपको स्ट्रेस हो या फिर लाइफ में टेंशन हो, कहीं बाहर घूम आएं.
Image credit: Unsplash
जो लोग बहुत दूर घूमने नहीं जा सकते वो लोग रोज़ाना घर से बाहर जरूर वॉक करें. क्योंकि नेचर को देखने से भी मेंटल हेल्थ बेहतर होती है और इसी के साथ शरीर भी हेल्दी रहता है.
Image credit: Unsplash
और बता दें कि सिर्फ रोज़ाना वॉक करने से भी शरीर का वजन कम होता है. यानी फायदे ही फायदे!
Image credit: Unsplash
और देखें
रात की बची दाल को इस्तेमाल करने का बेस्ट तरीका
WhatsApp पर खुद से चैट कैसे करें?
मशरूम साफ करने का सही तरीका क्या है?
कौन-सा व्यक्ति होता है सबसे बुद्धिमान?
Click Here