भारत की सबसे ठंडी 8 जगहें, जून में भी 1 डिग्री रहता है तापमान

भारत की सबसे ठंडी 8 जगहें, जून में भी 1 डिग्री रहता है तापमान

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

यहां का पारा -30 डिग्री तक चला जाता है और जून की भरी गर्मी में भी यहां 1 से 2 डिग्री टेम्परेचर रहता है.

लद्दाख

Image credit: Unsplash

हिमाचल प्रदेश की ये जगह सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां भारी बर्फबारी रहती है और जून महीने में भी रात में तापमान 3 से 4 डिग्री रहता है.


स्पीति वैली

Image credit: Unsplash

जम्मू-कश्मीर की इस जन्नत जैसी जगह में साल भर बर्फबारी होती रहती है और जून में भी यहां का ताममान 5 से 6 डिग्री बना रहता है.

गुलमर्ग

Image credit: Unsplash

जम्मू-कश्मीर की ही एक और खूबसूरत जगह अल्ची का तापमान भी जून महीने में 7 से 8 डिग्री बना रहता है.

अल्ची

Image credit: Unsplash

वादियों का एक और खूबसूरत शहर जिसकी पहाड़ियां हर मौसम बर्फ से ढकी रहती है, जून में भी यहां का तापमान 8 से 9 डिग्री बना रहता है.

सोनमर्ग

Image credit: Unsplash

हिमाचल प्रदेश के स्पीति के पास मौजूद एक खूबसूरत जगह, जहां जून में भी रात में तापमान 2 से 3 डिग्री बना रहता है.

केलांग

Image credit: Unsplash

हिमाचल के कुल्लू और लाहौल घाटी के बीच मौजूद एक जगह, जहां जून में तापमान रात में 1 से 2 डिग्री हो जाता है.

रोहतांग पास

Image credit: Unsplash

शॉल और टोपियों के लिए प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश के इस शहर में जून में तापमान 5 से 7 डिग्री बना रहता है.

किन्नौर

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड

Goa कब जाएं, क्या देखें और कैसे करें फुल एन्जॉय, जानिए यहां

ये है भारत का सबसे महंगा शहर

क्लिक करें