Byline - Renu Chouhan


गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?

Image Credit: Pixabay

आपने नोटिस किया होगा कि हम सिर्फ गंगा नदी के पानी को 'जल' कहकर यानी गंगाजल के नाम से संबोधित करते हैं.

Image Credit: Pixabay

लेकिन हम बाकी किसी नदी के पानी को ये दर्जा नहीं देते.

Image Credit: Pixabay

हालांकि भारत में 200 से ज्यादा नदियां हैं और 7 से 8 नदियों का तो बहुत महत्व भी है.

Image Credit: Renu Chouhan

लेकिन बावजूद गंगाजल के बारे में लोगों के बीच अलग ही श्रद्धा है, इसे लोग घरों में भरकर रखते हैं. पूजा पाठ जैसे सभी शुभ कामों में गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Pixabay

लेकिन कभी सोचा है कि आखिर गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता, क्यों ये सालों साल ऐसे ही शुद्ध बना रहता है?

Image Credit: Pixabay

अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि विश्वभर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने अपनी स्टडी में पाया है कि गंगा नदी के पानी में कई बैट्रियाफोस मौजूद हैं.

Image Credit: Pixabay

बैट्रियाफोस पानी को दूषित करने वाले अवांछनीय पदार्थों या बैक्टीरिया को खा जाता है.

Image Credit: Pixabay

गंगा के पानी में सल्फर की काफी मात्रा भी पाई जाती है, इसके अलावा भी इस पानी में ऐसे बैक्टिरिया मौजूद होते हैं जो इसे खराब नहीं होने देते.

Image Credit: Pixabay

साल 2016 में IMTECH ने भी गंगाजल में कई और बैक्टिरिया को ढूंढ निकाला, जिससे गंगाजल की शुद्धता के बारे में और बेहतर तरीके से पता चला.

Image Credit: Pixabay

गंगाजल के इन्हीं गुणों की वजह से श्रद्धालु इस नदी में डुबकी जरूर लगाते हैं, क्योंकि साइंस के साथ-साथ लोगों की श्रद्धा भी इस नदी से जुड़ी हुई है.

और देखें

भारत के किस राज्य में बहती हैं 5 नदियां?

Click here