5 हज़ार में घूम सकते हैं ये 7 जगहें
Story created by Renu Chouhan
07/1/2025 बजट कम हो तो घूमने का मज़ा और भी बढ़ जाता है, वो इसीलिए क्योंकि आप ऐसे में लोकल खाने और लोकल ट्रांसपोर्ट का ज्यादा लुत्फ उठा पाते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आपको यहां सिर्फ 5 हज़ार में घूमने वाली ऐसी 7 जगहों के बारे में बात रहे हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
1. वाराणसी - गंगा नदी के किनारे का शानदार नज़ारा और शाम की आरती के लिए प्रसिद्ध वाराणसी में आप काफी कम बजट घूम सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
2. ऋषिकेश - योग, ध्यान और एडवेंचर एक्टिविटीज से भरी ये जगह भी सिर्फ 5 हज़ार में घूमी जा सकती है.
Image Credit: Unsplash
3. अमृतसर - सिखों का पवित्र शहर अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां आप काफी सस्ते में स्वादिष्ट पंजाबी खाना खा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. आगरा - ताजमहल के अलावा यहां मुगलों की बनाई हुई ढेरों इमारतों को देख सकते हैं. यहां खाना भी काफी सस्ता है.
Image Credit: Unsplash
5. मथुरा - राधा-कृष्ण की नगरी मथुरा में आपको बस पहुंचना है, यहां खाने की आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. क्योंकि 5 हज़ार भी बहुत ज्यादा है.
Image Credit: Unsplash
6. कसोल - हिमाचल प्रदेश का यह छोटा सा गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. यहां आप लोकल ट्रांसपोर्ट से पहुंचे और पार्वती नदी के किनारे आसपास के पहाड़ों का आनंद लें.
Image Credit: Unsplash
7. दिल्ली - राजधानी में मौजूद कई ऐतिहासित इमारतें और पुरानी दिल्ली का चाट भंडार, यहां घूमने के लिए 5 हज़ार काफी हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला
Click Here