हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

Story created by Renu Chouhan

02/1/2025

जी हां, अगर आप भी नए साल वाले दिन बाहर सड़क पर निकले होंगे तो जाम के हालात देख सिर दर्द हो गया होगा.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि 1 जनवरी 2025 के दिन ऐसी कोई सड़क नहीं देखी गई जहां जाम न लगा हो.

Image Credit: Unsplash

लेकिन ये जाम कुछ ही घंटों या मिनटों का रहा, उसके बाद सड़क पर हालात नॉर्मल हो गए.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस दुनिया में एक जाम ऐसा भी लगा था जो लगातार 12 दिनों तक चला!

Image Credit: Unsplash

जी हां, 12 दिनों तक गाड़ियां और उनमें बैठे लोग कि दिन और रातें सड़क पर ही गुज़री. ये कोई छोटा-मोटा जाम नहीं बल्कि 100 किलोमीटर लंबा जाम था.

Image Credit: Unsplash

दुनिया का ये सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लगा था 14 अगस्त 2010 में बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेस वे पर मंगोलिया से बीजिंग तक.

Image Credit: Unsplash

ये जाम इतना भयानक था कि पूरे दिन में लोगों की गाड़ियां सिर्फ 1 किलोमीटर ही आगे खिसक पाती थीं.

Image Credit: Unsplash

इन 12 दिनों में लोग अपनी गाड़ी में ही खाते थे और सोते थे. वहीं, इस जाम को खत्म करवाने के लिए सरकार ने कई जुगाड़ किए तब जाकर 12 दिनों बाद ये खत्म हुआ.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here