A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
Story created by Renu Chouhan
06/1/2025
आज यानी 6 जनवरी को इंडियन म्यूज़िक कंपोज़र और म्यूज़िशियन ए.आर. रहमान का जन्मदिन है.
Image Credit: Insta/arrahman
वो भारत के सबसे टैंलेंटिड आर्टिस्ट में से एक हैं. वो पद्म श्री, पद्म भूषण, बाफ्टा अवॉर्ड्स, अकेडेमी अवॉर्ड्स, ग्रैमी अवॉड्स आदि सब वो हासिल कर चुके हैं.
Image Credit: Insta/arrahman
अपने संगीत के अलावा वो बीते साल यानी 2024 में वो अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक के चलते काफी चर्चा में रहे थे.
Image Credit: Insta/arrahman
लेकिन उससे भी खास बात जो उनके फैन्स को भी नहीं पता होगी कि आखिरकार उनका पूरा नाम क्या है?
Image Credit: Insta/arrahman
दरअसल, ए.आर. रहमान ने काफी छोटी उम्र में हिंदू धर्म से इस्लाम को अपनाया.
Image Credit: Insta/arrahman
तो पहले उनका नाम ए.एस दिलीप कुमार हुआ करता था.
Image Credit: Insta/arrahman
इस्लाम को अपनाने के बाद उनका नाम रखा गया ए.आर रहमान.
Image Credit: Insta/arrahman
लेकिन ज्यादातर लोगों के नहीं मालूम की दरसअल ए.आर. रहमान में ए.आर का मतलब क्या है?
Image Credit: Insta/arrahman
चलिए आपको बताते हैं कि ए.आर.रहमान का फुल फॉर्म है अल्लाह रख्खा रहमान.
Image Credit: Insta/arrahman
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here