दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला

Story created by Renu Chouhan

06/1/2025

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा 8 सालों तक लगा था दुनिया का सबसे लंबा जाम. 1967 से ये जाम लगा और इसका अंत हुआ 1975 में, और ये जाम  लगा था मिस्र की स्वेज नहर पर.

Image Credit: MetaAI

ये जाम इतना भयानक था कि इसकी वजह से अरबों रुपयों का नुकसान हुआ और कई देशों की इकोनॉमी तक हिल गई थी. ये जाम जमीन यानी रोड पर नहीं बल्कि पानी पर लगा था और इसकी वजह थी जहाज का खराब होना.

Image Credit: MetaAI

दरसअल, स्वेज नहर मिस्र यानी इजिप्ट का हिस्सा है. इस नहर की उत्तर-पूर्वी सीमा इजरायल से लगती है. इसी वजह से इस सीमा पर इजरायल की नजर रहती है.

Image Credit: MetaAI

जब ये जहाज खराब हुआ तभी इजरायल ने 1967 में अचानक मिस्र पर हमला कर दिया था. ये युद्ध 6 दिनों तक चला.

Image Credit: MetaAI

इस दौरान जहां हमला हुआ उसी दिन 15 मालवाहक जहाज भूमध्य सागर से स्वेज नहर होते हुए लाल सागर की ओर जा रहे थे. इस सफर में उन्हें 12 घंटों का समय लगता था.

Image Credit: MetaAI

लेकिन इजरायल के हमले और कब्जे की वजह वो सभी जहाज वहीं स्वेज नहर में फंस गए.

Image Credit: MetaAI

और हमले की वजह से मिस्र ने भी स्वेज नहर को दोनों ओर से बंद कर दिया. दोनों सीमाओं यानी एंट्री और एग्ज़िट पर मौजूद जहाजों को डुबा दिया गया और नहर में विस्फोटक बिछा दिए गए.

Image Credit: MetaAI

इस दौरान जो जहाज दोनों सीमाओं से दूर और स्वेज नहर के बीच में थे वो बच गए. लेकिन उनका ये 12 घंटों का सफर 8 साल का हो गया.

Image Credit: MetaAI

इस दौरान जहाज में फंसे लोगों को 3 महीने में वापस बुला लिया गया जहाज पर मौजूद सामानों की सुरक्षा के लिए स्टाफ नियुक्त कर दिए गए, जो शिफ्ट में समान की देखभाल करते थे.

Image Credit: MetaAI

लेकिन 1973 में एक बार फिर युद्ध शुरू हुआ. मिस्र ने इजरायल पर हमला कर सीमा पर अपना कब्जा वापस जमा लिया और आखिरकार 1978 में वहां से 14 जहाजों को निकाल लिया गया.

Image Credit: MetaAI

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here