नया साल मनाना है और सर्दी नहीं पसंद, तो चले जाइए इस खूबसूरत डेस्टिनेशन

Story created by Renu Chouhan

24/12/2024

नया साल आ रहा है, इसके साथ लॉन्ग वीकेंड भी. लेकिन नॉर्थ इंडिया की तरफ यानी बर्फ में घूमने का मन नहीं!

Image Credit: MetaAI

तो आपको एक ऐसी जगह बता रहे हैं, जहां आप सर्दियों में अपनी फैमिली के साथ घूम सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

ये जगह है गोवा. जहां सर्दियों के मौसम में भी 25 से 30 डिग्री तक तापमान रहता है.

Image Credit: Unsplash

यानी अगर आप नए साल की शुरुआत परिवार के साथ बिना कड़कड़ाती ठंड में करना चाहते हैं, तो गोवा बेस्ट है.

Image Credit: Unsplash

नए साल के मौके पर यहां माहौल काफी शानदार रहता है.

Image Credit: Unsplash

अलग-अलग बीच पर मौजूद रेस्ट्रोरेंट पर लाइट्स, फूड, डीजे आदि का बंदोबस्त रहता है.

Image Credit: Unsplash

वहीं, दिन में भी गोवा का माहौल नए साल के मौके पर शानदार रहता है. क्योंकि यहां डे पार्टी भी रहती है.

Image Credit: Unsplash

इसी के साथ अगर आपको सुकून पसंद है तब भी आप यहां स्कूटी किराए पर लेकर गोवा की सैर कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

गोवा में क्या-क्या देख सकते हैं - दुधसागर झरना , पालोलम बीच, अगुआड़ का किला , अंजुना बीच , बागा बीच, मंगेशी शिव मंदिर , खोराओ का द्वीप , तेराखोल का किला , काबे दे राम किला, मोलेम नेशनल पार्क...

Image Credit: Unsplash

मिरामार बीच, कैलंगुट बीच, कैथेड्रल चर्च, गोवा स्टेट म्यूजियम, शांतादुर्गा मंदिर, गांव चिड़ियाघर, अंबोली घाट, मोलेम नेशनल पार्क, डोना पौला व्यू प्वाइंट, नेवलिम चर्च आदि.

Image Credit: Unsplash

इसी के साथ इन्हीं टूरिस्ट स्पॉट्स पर आप गोवा का लोकल फूड भी एन्जॉय कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here