पैरालंपिक: निषाद ने भारत के लिए रचा इतिहास
Image Credit: Omprakash Mundra Image Credit: Omprakash Mundra पेरिस पैरालंपिक
निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को दिलाया सातवां पदक
image credit: Omprakash Mundra पेरिस पैरालंपिक
निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर किया कब्जा
Image Credit: Omprakash Mundra पेरिस पैरालंपिक
ऊपरी अंगों में मामूली विकलांगता वाले एथलीट टी47 श्रेणी में आते हैं
Image Credit: Omprakash Mundra पेरिस पैरालंपिक
निषाद तीन साल पहले टोक्यो में भी दूसरे स्थान पर रहे थे, उन्होनें 2.04 मीटर की छलांग लगाकर सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और रजत पदक जीता
Image Credit: Omprakash Mundra निषाद कुमार
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पुरुषों की ऊंची कूद में 2.6 मीटर की छलांग के साथ टी47 फाइनल में रजत पदक जीता था
Image Credit: Omprakash Mundra निषाद कुमार
मैं टोक्यो 2020 पैरालंपिक, विश्व चैंपियनशिप और यहां एक अन्य ओलंपिक में टाउनसेंड से हार रहा हूं, इसलिए रजत पदक मुझे उतनी खुशी नहीं दे रहा है, बल्कि मुझे चुभ रहा है
Image Credit: Omprakash Mundra निषाद कुमार
प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर निषाद कुमार को दी बधाई
और देखें
अवनि लेखरा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
शाकिब अल हसन पर दर्ज हुई FIR
बिना हाथ की तीरंदाजी कर शीतल ने बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
पिता-पुत्र की जोड़ी, जिन्होंने इंडिया के लिए जमाया रंग
ndtv.in/sports