Paralympics: शूटर अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड
Image Credit: IANS
Image Credit : PTI
अवनि लेखरा
भारत की अवनि लेखरा ने पेरिस में पैरालंपिक खेलों इतिहास रच दिया है. भारतीय शूटर ने शुक्रवार को गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
Image Credit: IANS
अवनि लेखरा
अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालम्पिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.
Insta-@avani.lekhara
अवनि लेखरा
22 वर्ष की अवनि ने फाइनल राउंड में 249.7 का स्कोर किया. इसके साथ ही उन्होंने अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड 249.6 रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
Image Credit: IANS
अवनि लेखरा
अवनि के अलावा इसी स्पर्धा में दो साल पहले निशानेबाजी में पदार्पण करने वाली मोना ने 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.
Image Credit: IANS
अवनि लेखरा
अवनि टोक्यो पैरालम्पिक 2021 में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी थी. उन्होंने टोक्यो में दो पदक जीते थे.
Image Credit: IANS
अवनि लेखरा
अवनि लेखरा भारत की पहली शूटर हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में गोल्ड जीते हैं. साथ ही वो पैरालंपिक में तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
Insta-@avani.lekhara
अवनि लेखरा
2021 में खेल रत्न और 2022 में पद्मश्री से सम्मानित होने वाली अवनि ने टोक्यो में एक स्वर्ण और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Insta-@avani.lekhara
अवनि लेखरा
ग्यारह वर्ष की उम्र में कार दुर्घटना में कमर के नीचे के हिस्से में लकवा मारने के कारण अवनि व्हीलचेयर पर निर्भर हैं.
और देखें
जब हिटलर ने दिया था मेजर ध्यान चंद को ये ऑफर
भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स में मिलकर रचेंगे इतिहास
शाकिब अल हसन पर दर्ज हुई FIR, हत्या का लगा है आरोप
बिना हाथ की तीरंदाजी कर शीतल ने बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
ndtv.in/sports