Byline: Rakesh Kumar Singh

Image: IANS

Byline: Rakesh Kumar Singh

30/08/2024

बिना हाथ की तीरंदाजी कर शीतल ने बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

Image credit: PTI

पेरिस पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला निशानेबाज शीतल देवी एकाएक सुर्खियों में आ गई हैं.

Image Credit: PTI

17 वर्षीय शीतल देवी व्यक्तिगत कपाउंड स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं.

Image credit: IANS

यहां उन्होंने 720 अकों में से 703 अंक हासिल किए, जो उनका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Image Credit: ANI

शीतल ने इस दौरान रिकॉर्ड भी कायम किया, मगर कुछ देर बाद ही इस उपलब्धि को तुर्किए की ओजनूर गिर्दी क्योर ने अपने नाम कर लिया.

Image Credit: ANI

शीतल देवी पहली बार ओलंपिक में शिरकत कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने टॉप 4 में रहते हुए फिनिश किया है. 

Image credit: ANI

भले ही शीतल व्यक्तिगत रिकॉर्ड से चूक गईं, लेकिन टीम स्पर्धा में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जगह बनाई है. 

Image credit: ANI

शीतल का जन्म 10 जनवरी 2007 को जम्मू-कश्मीर के लोइधर गांव में हुआ था. वह बचपन से ही फोकोमेलिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं.

Image credit: ANI

फोकोमेलिया एक दुर्लभ जन्म के साथ ही होने वाली बीमारी है. जिसके कारण अंग विकसित नहीं हो पाते हैं. 

Image credit: PTI

यही वजह है कि शीतल देवी के हाथ पूरी तरह से कभी विकसित नहीं हो पाए. इसके बावजूद उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दी.

Image credit: PTI

शीतल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा एशियाई पैरालंपिक समिति द्वारा वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट भी चुना गया है. 

और देखें

मच्छर इस दुनिया में कहां से आए?

ये है भारत का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज

अच्छी संतान कैसे पैदा हो, चाणक्य ने बताया उपाय

  डिलीवरी बॉय बना मॉडल, 6 महीने में दिखने लगा हीरो

Click Here