पिता-पुत्र की जोड़ी, जिन्होंने इंडिया के लिए जमाया रंग 

Image credit: @DravidFC/X

राहुल द्रविड़ के घर बड़ी खुशखबरी आई है. उनके बेटे समित द्रविड़ को पहली बार भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है. 

राहुल द्रविड़

Image credit: @Vimalwa/X

राहुल द्रविड़ के अलावा भारत के कई अन्य क्रिकेटरों के बच्चे भी क्रिकेट में शिरकत कर चुके हैं या मौजूदा समय में कर रहे हैं. जिनके नाम कुछ प्रकार हैं-

राहुल द्रविड़

Image credit: @sachin_rt/x

इसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का भी नाम शामिल है. अर्जुन आईपीएल में एमआई के अलावा घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं.

सचिन तेंदुलकर

@sachin_rt/x

सुनील गावस्कर के बेटे रोहन का नाम भी खास लिस्ट में आता है. रोहन घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ भारत की तरफ से खेलने में कामयाब रहे.

सुनील गावस्कर

@ImTanujSingh/x

लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी शामिल है. उनके पिता योगराज सिंह ने पहले भारत के लिए शिरकत की. बाद में वह भी टीम इंडिया के कुछ सालों तक अभिन्न अंग रहे.

योगराज सिंह

@mufaddal_offl/x

बड़े नामों में स्टुअर्ट बिन्नी का नाम भी शुमार है. स्टुअर्ट के पिता का नाम रोजर बिन्नी है. रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया की तरफ से 1983 वर्ल्ड कप में शिरकत की थी.

रोजर बिन्नी

ANI

मोहम्मद अजहरुद्दीन के बड़े बेटे का नाम मोहम्मद असदुद्दीन है. असदुद्दीन गोवा की तरफ से घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने में कामयाब रहे. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन

@maharaja_t20/X

अजय जडेजा के बेटे एमन ने भी पढाई के दौरान 'स्कूल और क्लब' में शिरकत की, लेकिन मौजूदा समय में उनका नाम कहीं नजर नहीं आता है. 

अजय जडेजा

@SarcasticCowboy/X

और देखें


92 सालों में पहली बार, भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स में मिलकर रचेंगे इतिहास

IND vs ENG: क्या इंग्लैंड में 17 सालों का इंतजार होगा खत्म?

गौतम गंभीर की जगह लेगा ये भारतीय दिग्गज

'गब्बर' के नाम दर्ज वो रिकॉर्ड जो कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया

https://ndtv.in/sports/