Byline Renu Chouhan
29/08/2024
जब हिटलर ने दिया था मेजर ध्यान चंद को ये ऑफर!
Image credit: X/harbhajan_singh
हर साल भारत देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन हॉकी के लेजेंड मेजर ध्यान चंद का जन्म हुआ था.
Image Credit: X/khadseraksha
मेजर ध्यान चंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने ओलिपिंक खेल में भारत को तीन बार गोल्ड मेडल जीताया.
Image credit: PTI
उन्होंने 1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. बता दें, इस आखिरी ओलिपिंक मैच में वो नंगे पैर खेले थे.
Image Credit: X/iamgurpreetmaan
वो 16 साल की उम्र से ही हॉकी खेल रहे थे, इतना ही नहीं इसी उम्र में वो ब्रिटिश भारतीय सेना से भी जुड़े. यहीं उन्होंने कई सेना हॉकी टूर्नामेंट खेले.
Image Credit: X/iamgurpreetmaan
मेजर ध्यान चंद का जन्म इलाहाबाद में हुआ, उस दौरान उनका नाम सिर्फ ध्यान सिंह था.
Image credit: X/Chandigarh_uni
उन्हें उनके दोस्त चंद कहकर बुलाते थे, क्योंकि रात में ही अपनी ड्यूटी के बाद चांदनी रात में वो हॉकी की प्रैक्टिस किया करते थे.
Image credit: X/FotosDeFatos
जर्मनी के शासक रहे हिटलर से जुड़ा उनका एक किस्सा है कि इन्होंने मेजर ध्यान चंद को अपने देश की नागरिकता ऑफर की थी.
Image credit: X/colourbird00
क्योंकि ओलिंपिक मैच में जर्मन की टीम को 6-1 से उन्होंने शिकस्त दी थी, और इस मैच को हिटलर भी देख रहे थे.
Image credit: X/Ra_THORe
उनके खेल से सिर्फ हिटलर ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रभावित हुआ. इसी वजह से उनके नाम पर देश में कई खेल के मैदान और स्टेडियम हैं.
Image credit: X/drramansingh
लेकिन 3 दिसंबर 1979 को लीवर कैंसर की वजह से हॉकी के इस जादूगर का निधन हो गया.
और देखें
मच्छर इस दुनिया में कहां से आए?
ये है भारत का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज
अच्छी संतान कैसे पैदा हो, चाणक्य ने बताया उपाय
डिलीवरी बॉय बना मॉडल, 6 महीने में दिखने लगा हीरो
Click Here