अंबाती रायडू ने चुने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट
@Insta-a.t.rayudu
टी20 विश्व कप
अमेरिका - वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी है. 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है.
@Insta-icc
टी20 विश्व कप
इस साल टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लें रही हैं. कई टीमें ऐसी हैं जो पहली बार आईसीसी के मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही हैं.
@Insta-icc
टीम इंडिया
भारत समते सभी टीमों ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और सभी टीमों में एक से एक धुरंधर हैं.
@Insta-rohitsharma45
रोहित शर्मा
भारत 5 जून को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
@Insta-rohitsharma45
टीम इंडिया
इसके अलावा टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मैच खेलेगी.
@Insta-indiancricketteam
इंग्लैंड
इंग्लैंड टी20 की डिफेंडिंग चैंपियन हैं. ऐसे में वो टूर्नामेंट जीतने की प्रवल दावेदार है. उनके अलावा भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी मजबूत माना जा रहा है.
Image Credit: IANS
अंबाती रायडू
वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सेमीफाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है.
@Insta-a.t.rayudu
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू की मानें तो भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने नें सफल हो पाएगी.
@Insta-a.t.rayudu
औरदेखें
भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे टी20 विश्व कप के मैच