Content Credit- Nishtha Brat @Insta-indiancricketteam

कहां देख पायंगे वर्ल्ड कप के मैच

जून में शुरू होने वाला टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा सह-आयोजित किया जा रहा है. 

टी20 विश्व कप

@Insta-indiancricketteam

भारत अपना टी20 विश्व कप का पहला मैच के ख़िलाफ़ 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलगा. 

भारत बनाम आयरलैंड   

Image Credit: AFP

9 को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. यह मैच न्यूयोर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारत बनाम पाकिस्तान 

@Insta-indiancricketteam

12 जून को भारत संयुक्त राज्य अमेरिका से न्यूयोर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगा. 

भारत बनाम अमेरिका 

Image Credit: AFP

इसके बाद भारत सीधे 15 जून को फ्लोरिडा पहुंचेगा जहां उसका मुक़ाबला कनाडा के साथ फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम होगा . 

भारत बनाम कनाडा 

@Insta-indiancricketteam

इसके अलावा ग्रुप चरण के दौरान भारत में  सभी मैच रात 8:00 बजे  शुरू होंगे. 

टी20 विश्व कप

Image Credit: AFP

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क सभी मैचों का सीधा प्रसारण अपने विभिन्न चैनलों जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट आदि पर करेगा. 

T20 विश्व कप 

@Insta-indiancricketteam

स्टार स्पोर्ट्स के अलावा  डिज़्नी+ हॉटस्टारयह भारत में टी20 विश्व कप के लिए आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है. 

टी20 विश्व कप

Image Credit: PTI

और देखें


IPL 2024: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, एक साथ धोनी, कोहली को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

कैच आउट को लेकर अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी

ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें