हेड कोच के लिए 3 हजार लोगों ने किया आवेदन
@Insta-indiancricketteam 'भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगाए थे जिसकी समयसीमा 27 मई थी.
टीम इंडिया
@Insta-indiancricketteam टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए रेस में सबसे आगे चल रहा है.
गौतम गंभीर
@Insta-gautamgambhir55 हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि क्या गौतम गंभीर ने आवेदन किया है या नहीं. ना तो बीसीसीआई से और ना ही गंभीर की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी आई है.
गौतम गंभीर
@Insta-gautamgambhir55 वहीं अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए करीब 3000 लोगों ने आवेदन किया है और आवेदन करने वालों में मोदी, शाह जैसे नाम शामिल है.
टीम इंडिया
@Insta-indiancricketteam इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो आवेदन करने वालों में युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे नाम भी शामिल हैं. बता दें, गुगल फॉर्म के जरिए आवेदन करना था.
सचिन तेंदुलकर
@Insta-sachintendulkar रिपोर्ट की मानें तो जिन भी लोगों ने आवेदन किया है, उसमें कुछ नाम फेक भी हो सकते हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई को आवेदन में से ऐसे नाम छांटने होंगे जो सही हों.
टीम इंडिया
@Insta-indiancricketteam पिछले बार की बात की जाए तो बीसीसीआई को लगभग 5000 आवेदन मिले थे. उस दौरान भी बीसीसीआई को रियल नाम निकालने में काफी समय लगा था.
टीम इंडिया
@Insta-indiancricketteam रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर नए मुख्य कोच हो सकते हैं. हालांकि, उनकी शर्त है कि आवेदन वो तभी करेंगे जब बोर्ड साफ करें कि कोच उन्हें ही बनाया जाएगा.
गौतम गंभीर
@Insta-gautamgambhir55 भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है और टीम द्रविड़ अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं.
राहुल द्रविड़
@Insta-rahuldravidofficial गौतम गंभीर ने क्या मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है या नहीं यह साफ नहीं है. हालांकि, आईपीएल फाइनल के बाद गंभीर और जय शाह को बात करते देखा गया था. हैं.
गौतम गंभीर
@Insta-gautamgambhir55 और देखें
IPL 2024 Award List: जानिए किसे मिले कौन सा अवॉर्ड
IPL 2024: इन पांच युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन मचाई धूम
ट्रॉफी के साथ श्रेयस अय्यर ने शेयर की तस्वीर
T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम
https://ndtv.in/sports/