Image Credit: PTI

कोहली से लेकर सुनील नरेन तक, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

IPL 2024 फाइनल

Image Credit: IANS

इस पूरे सीजन बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने वाले कोलकाता के सुनील नरेन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब मिला है. नरेन ने इस सीजन 488 रन बनाए और 17 विकेट झटके.

सुनील नरेन

Image Credit: PTI

सनराइजर्स हैदराबाद के नितीश कुमार रेड्डी को इस सीजन के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिया गया. रेड्डी ने इस सीजन 13 मैचों में 33.67 की औसत से 303 रन बनाए और 3 विकेट लिए.

नितीश कुमार रेड्डी

@Insta-nitish_kumar_reddy_7

दिल्ली कैपिटल्स के 22 वर्षीय तूफानी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुना गया. जेक फ्रेजर ने सीजन में 234 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

जेक फ्रेजर मैकगर्क

@Insta-jakefm23

फैंटसी प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड सुनील नरेन को मिला. फैंटसी क्रिकेट गेम्स में हिस्सा लेने वाले यूजर्स के लिए केकेआर के सुनील नरेन सबसे अहम प्लेयर साबित हुए.

सुनील नरेन

Image Credit: PTI

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को फैंटसी सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने इस सीजन 42 छक्के लगाए.

अभिषेक शर्मा

@Insta-abhisheksharma_4

सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड को सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने के लिए ऑन द गो फोर्स ऑफ द सीजन अवॉर्ड दिया गया.

सनराइजर्स हैदराबाद

Image Credit: PTI

केकेआर के रमनदीप सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अरनिश कुलकर्णी का शानदार कैच पकड़ने के लिए कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिया गया.

रमनदीप सिंह

@Insta-_ramandeep.singh_

विराट कोहली ने इस सीजन 15 मैचों में 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की.

विराट कोहली

Image Credit: PTI

पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 14 मैचों में 24 विकेट लेने में सफल रहे और उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की.

हर्षल पटेल

Image Credit: IANS

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने फेयरप्ले पुरस्कार जीता तो पिच और मैदान अवॉर्ड हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को मिला.

सनराइजर्स हैदराबाद

Image Credit: PTI

और देखें


IPL 2024: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, एक साथ धोनी, कोहली को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

कैच आउट को लेकर अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी

ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें