Content Credit: Nishtha Brat @X- T20 World Cup

किस देश ने अब तक अपने नाम किया है टी20 विश्व कप का ख़िताब?

टी20 विश्व कप क्रिकेट का एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है. अब तक कुल आठ बार टूर्नामेंट का आयोजन हो चुके है. कई देशों ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है.

टी20 विश्व कप

Image Credit: AFP

2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप को भारत ने जीता था. भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हरा कर ये इतिहास रचा था. 

भारत

@Insta-indiancricketteam

2009 के टी20 विश्व कप की विजेता टीम पाकिस्तान थी. पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था.

पाकिस्तान

@Insta-therealpcb

इसके बाद साल 2010 में इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीता था. 

इंग्लैंड

@Insta-englandcricket

साल 2012 में श्रीलंका में हुए विश्व कप में वेस्टइंडीज का दबदबा रहा. वेस्टइंडीज ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर अपना पहला खिताब हासिल किया था. 

वेस्टइंडीज

@Insta-windiescricket

2014 में बांग्लादेश में हुए विश्व कप में श्रीलंका का बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने फाइनल में भारत को हराकर अपना पहला खिताब अपने नाम किया था.

श्रीलंका 

@Insta-officialslc

2016 में एक बार फिर भारत में हुए विश्व कप में सबको वेस्टइंडीज का जलवा देखने को मिला. फाइनल में इंग्लैंड को हराकर उन्होंने अपना दूसरा खिताब जीता. 

वेस्टइंडीज 

@Insta-windiescricket

 2021 में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हुए विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया. 

ऑस्ट्रेलिया

@Insta-cricketaustralia

2022 में इंग्लैंड ने एक बार फिर से अपना जादू चलाया और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया. 

इंग्लैंड

@Insta-englandcricket

और देखें


IPL 2024: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, एक साथ धोनी, कोहली को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

कैच आउट को लेकर अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी

ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें