फ्रेंच ओपन 2024:
राफेल नडाल बाहर

Image Credit: AFP

'किंग ऑफ क्ले' के नाम से फेमस राफेल नडाल को फ्रेंच ओपन 2024 में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

राफेल नडाल

Image credit: AFP

राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14 बार रौलां गैरो खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में उनका पहले दौर से बाहर होना बड़ी बात है.

राफेल नडाल

Image credit: AFP

14 बार के चैंपियन राफेल नडाल को चौथी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा.

राफेल नडाल

Image Credit: AFP

राफेल नडाल ने साल 2005 में यहां पर डेब्यू किया था और उसके बाद से उन्होंने फ्रेंच ओपन में  116 मैच खेले हैं. ज्वेरेव के खिलाफ उन्हें फ्रेंच ओवर की चौथी मिली है.

राफेल नडाल

Image Credit: AFP

यह पहली बार था कि नडाल पेरिस में शुरुआती दौर में हार गए थे और इससे खेल में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

राफेल नडाल

Image Credit: AFP

राफेल नडाल ने इस हार के बाद आगामी पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोर्ट फिलिप चैटरियर पर संभावित वापसी का संकेत दिया है.

राफेल नडाल

Image Credit: AFP

चोटों से जूझ रहे राफेल नडाल ने पिछले साल जनवरी से केवल चार मैच ही खेले हैं और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल अब रैंकिंग में 275वें स्थान पर हैं.

राफेल नडाल

Image Credit: AFP

राफेल नडाल ने स्टेडियम में दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा,"यह आखिरी बार होगा जब मैं यहां आप सभी के सामने आऊंगा. मैं 100 फीसदी निश्चित नहीं हूं."

राफेल नडाल

Image Credit: AFP

नडाल ने अपने भविष्य को लेकर कहा,"लेकिन अगर यह आखिरी बार था, तो मुझे कहना होगा कि मैंने इसका आनंद लिया."

राफेल नडाल

Image Credit: AFP

और देखें

हेड कोच के लिए इन लोगों ने किया आवेदन

T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीमें

भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे टी20 विश्व कप के मैच?

अंबाती रायडू ने चुने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट

https://ndtv.in/sports/