मुंम्बई में मिला दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, कमाई जान उड़ जाएंगे होश
  Story created by Renu Chouhan
 31/12/2024                आपके मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर भिखारी की कमाई कितनी होगी?
  Image Credit: Unsplash
                चलिए आपको हिंट देते हैं कि इस भिखारी की महीने की कमाई एक MBA पास की महीने की कमाई से ज्यादा है.
  Image Credit: Unsplash
                जी हां, जितना एक MBA पास नहीं कमाता होगा, उतना ये भिखारी सिग्नल पर भीख मांगकर कमा लेता है. 
  Image Credit: Unsplash
                इस भिखारी का नाम है भरत जैन, जो हर महीने 60 से 75 हज़ार के बीच कमाता है. यानी भरत की हर दिन की कमाई 2 ये ढाई हजार रुपये है.
  Image Credit: Instagram
                मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भरत जैन की नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपये है. भरत जैन हर दिन 10 से 12 घंटे भीख मांगते हैं.
  Image Credit: Unsplash
                इतना ही नहीं भरत जैन के पास मुम्बई जैसे महंगे शहर में 1.4 करोड़ की कीमत के 2 फ्लैट भी हैं. यहीं वो अपनी पत्नी, बच्चों और पिता के साथ रहते हैं. 
  Image Credit: Unsplash
                इसके अलावा भरत जैन की थाने में दुकानें भी हैं, जिससे उन्हें 30 हज़ार प्रति महीने से ज्यादा किराया आता है. 
  Image Credit: Unsplash
                दरअसल, भरत जैन मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर भीख मांगते हैं और इनका दूसरा ठिकाना आजाद मैदान है. 
  Image Credit: Unsplash
                भरत जैन मुम्बई के परेल में रहते हैं और उनके दो बेटे भी हैं,  जो कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं. इसके अलावा उनके परिवार के सदस्य स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.
  Image Credit: Unsplash
                मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत जैन पिछले 40 सालों से भीख मांग रहे हैं और उन्हें मजबूरी से ज्यादा भीख मांगने में मज़ा आता है. 
  Image Credit: Pixabay
            और देखें
  महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
  नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
  मूंगफली के आगे फेल सभी ड्राय फ्रू्ट्स, जानिए इसे खाने के 7 फायदे
  नागा साधु क्या खाते हैं?
          Click Here