ये गदाधारी पुलिस ऑफिसर है कौन?

Story created by Renu Chouhan

14/1/2025

लोगों की भीड़ में मौजूद और हाथों में गदा लिए इस पुलिस ऑफिसर की चर्चा आजकल सोशल मीडिया पर काफी हो रही है.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि असल जिंदगी में भी इनका नाम कई दफा सुनने में आ रहा है.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

और वजह है इस पुलिस अधिकारी का वर्दी के नियमों का उल्लंघन करना.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

इस पुलिस ऑफिसर का नाम है अनुज चौधरी, जो कि उत्तर प्रदेश के संभल में बतौर डिप्टी एसपी पोस्टिड हैं.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

उनकी छवि एक दंबग पुलिस अधिकारी के तौर पर दर्ज है, इसके अलावा वो कुश्ती में कई इंटरनेशनल मेडल तक जीत चुके हैं.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

SP अनुज चौधरी को भारत सरकार की ओर से अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

अपने विवादिन बयानों और एक्शन के चलते SP अनुज चौधरी हमेशा चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार उन पर वर्दी पहने ड्यूटी के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का आरोप है.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

यानी उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 का उल्लंघन किया गया.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

इसी बीच SP अनुज चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखा "जय बजरंग बली दोस्तो मुझे. शेरे हिन्द ख़िताब भारत कुमार ख़िताब उत्तर प्रदेश केसरी वीर अभिमन्यु पुरस्कार व अनेको बार जीता हूं...

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

अनेकों बार देश के कोने-कोने में दंगलों में मुझे बजरंग बली महाराज जी की गदा से सम्मानित किया गया है. मैं जवान ही गदा पकड़े हुए हुआ हूं जय हिन्द जय भारत".

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

अब SP अनुज चौधरी की ये सोशल मीडिया पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है.

Image Credit:  Facebook/wrestlerAnujChaudhary

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

HMPV वायरस के लक्षण, जानिए किसे है ज्यादा खतरा

दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड

Click Here