HMPV वायरस के लक्षण, जानिए किसे है ज्यादा खतरा

Story created by Renu Chouhan

06/1/2025

चीन में एक और वायरस फैल रहा है और भारत के कर्नाटक राज्य में भी दो केसेज़ इस वायरस के मिल चुके हैं.

Image Credit: MetaAI

इस नए वायरस का नाम है HMPV, जिसकी वजह से चीन में अलर्ट जारी है. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घबराने को मना किया है.

Image Credit: MetaAI

लेकिन फिर अपनी सेहत के लिए यह जरूरी है कि सतर्क रहा जाए और इसके लक्षणों को पहले से पहचान लिया जाए.

Image Credit: MetaAI

यहां आपको HMPV वायरस के लक्षणों के बारे में बता रहे हैं:-

Image Credit: MetaAI

1. खांसी और जुकाम - इस वायरस में लगातार खांसी और जुकाम रहता है.

Image Credit: MetaAI

2. बुखार - खांसी और जुकाम के अलावा हल्का बुखार भी इस वायरस में देखा जाता है.

Image Credit: MetaAI

3. सांस लेने में दिक्कत -  गंभीर मामलों में ही मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है.

Image Credit: MetaAI

4. सूखा और थकान - शरीर में बुखार के साथ-साथ काफी थकान औऱ गले में दर्द भी इस वायरस में होता है.

Image Credit: MetaAI

5. सिर दर्द और भूख की कमी - सिर दर्द और शरीर में दर्द के साथ ही भूख में भी कमी इस वायरस के लक्षण हैं.

Image Credit: MetaAI

यानी HMPV के लक्षण भी सीज़नल वायरल जैसे ही हैं, इसके अलावा कमज़ोर इम्यून सिस्टम वालों को इस वायरस का खतरा ज्यादा है.

Image Credit: MetaAI

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां

दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला

Click Here