मिलिए भारत की Miss Vaccine से, पति खरबपति तो खुद के पास है इतना पैसा

Story created by Renu Chouhan

16/12/2024

मिलिए नताशा पूनावाला से, ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाले कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' की कार्यकारी निदेशक.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' उन कंपनियों में से एक है जिसने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार की थी.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

इसी वजह से नताशा पूनावाला को मिस वैक्सीन के नाम से भी जाना जाता है.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

सिर्फ यही नहीं, नताशा पूनावाला खुद सोशलाइट भी हैं. जिनकी खुद की नेट वर्थ 660 करोड़ रुपये है.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

वो बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंड्स जोड़ी यानी करीना, करिश्मा, मलाइका और अमृता की दोस्त भी हैं. इसी वजह से अक्सर बॉलीवुड पार्टीज़ में नज़र आती रहती हैं.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

नताशा पूनावाला फैशन के मामले में भी सबसे आगे नही्ं, ऐसा कोई नेशनल या इंटरनेशनल डिज़ाइनर या ब्रांड नहीं जो नताशा के पास नहीं.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

नताशा के पास गाड़ियों का भी एक से बढ़कर कलेक्शन है. जैसे फरारी, रोल्स रॉयस, मर्सिडीज़, पोर्श, बेंटले और लेम्बो जैसी गाड़िया हैं.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

 बता दें, नताशा का जन्म महाराष्ट्र के एक पारसी परिवार में हुआ था.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

उन्होंने आगे की पढ़ाई, पूणे के अलावा अमेरिका में कार्नेल, स्टैनफोर्ड और हावर्ड यूनिवर्सिटी से की.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

वहीं, बता दें नताशा पूनावाला ने अदार पूनावाला से साल 2006 में शादी की. दोनों की मुलाकात विजय माल्या की एक गोवा पार्टी में हुई थी.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

नताशा और अदार के दो बेटे साइरस और डेरियस हैं.

Image Credit: Insta/natasha.poonawalla

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here