दुनिया के 7 अजीबो-गरीब सांप, देखते ही घूम जाएगा दिमाग
Story created by Renu Chouhan
25/10/2024 हाल ही में हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों से सांप की एक नई प्रजाति मिली है, जिसे टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम दिया गया है. लेकिन क्यों? ये आप आखिरी स्लाइड में दी गई स्टोरीज़ में पढ़ सकते हैं.
Image Credit:X/LeoDiCaprio
लेकिन आज आपको यहां ऐसे अजीबो-गरीब सांप दिखा रहे हैं, जिन्हें देख आप हैरान हो जाएंगे.
Image Credit: MetaAI
1. रेनबो सांप - वैसे तो सांप भूरे या काले रंग के होते हैं, लेकिन इस सांप में इतने रंग मौजूद हैं जिससे ये बिल्कुल रेनबो की तरह लगता है.
Image Credit: MetaAI
2. सफेद मांबा - इसे अफ्रीका का रहस्यमयी जहरीला सांप कहते हैं. क्योंकि ये बहुत तेजी से चलता है और अपने रंग की वजह से आसानी से छिप जाता है.
Image Credit: MetaAI
3. गार्टर सांप - सन फ्रांसिस्को गार्टर सांप अमेरिका में पाया जाने वाला एक रंगीन सांप है. इस सांप के शरीर पर कई रंगों के धब्बे होते हैं जो इसे बहुत खूबसूरत बनाते हैं.
Image Credit: MetaAI
4. सहारा हॉर्नड वाइपर - अफ्रीका के रेगिस्तानों में पाया जाने वाला एक जहरीला सांप है. इस सांप के सिर पर मौजूद दो सींग इसे अन्य सांपों से अलग बनाते हैं.
Image Credit: MetaAI
5. ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस - यह सांप अपने नीले रंग के छल्लों के लिए जाना जाता है.
Image Credit: MetaAI
6. सी स्पाइक - यह सांप समुद्र में पाया जाता है और इसका शरीर कांटों जैसा होता है, यानी देखने में काफी खतरनाक.
Image Credit: MetaAI
7. ब्लैक मांबा - यह सांप अफ्रीका का सबसे लंबा जहरीला सांप है और देखने में भी डरावना.
Image Credit: MetaAI
और देखें
आसमान में 5,500 ड्रोन से दिखाया तिरंगा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मोटे पेट से हैं परेशान तो अपना लें जापान का खास 'हारा हाची बू' फॉर्मूला
टाइटैनिक के हीरो के नाम पर रखा इस सांप का नाम
कभी नहीं सोता ये जानवर, न इसके कान हैं और न नाक
Click Here