Story Created By: Renu Chouhan

कभी नहीं सोता ये जानवर, न इसके कान हैं और न नाक

Image Credit: Unsplash

एक इंसान को डॉक्टर 6 से 7 घंटों की नींद लेने की सलाह देते हैं.

6 से 7 घंटों की नींद सभी लोगों यानी पुरुष और महिला दोनों के लिए ही जरूरी है.

Image Credit: unsplash

Image Credit: unsplash

लेकिन जानवरों में ऐसा नहीं होता, हर प्रजाति की दिनचर्या अलग होती है. जैसे कि एक ये जानवर जो कभी सोता ही नहीं है.

दिन हो या रात ये जानवर हमेशा ही जागता रहता है, थकने पर रुककर झपकी जरूर लेता है लेकिन सोता नहीं.

Image Credit: unsplash

और ये कई सिर्फ जंगल में रहने वाला जानवर नहीं बल्कि आपके घरों में मौजूद जीव की बात कर रहे हैं.

Image Credit: unsplash

जिसका नाम है चींटी. लेकिन चींटी छोटी-छोटी झपकियां जरूर लेती है.

Image Credit: unsplash

इतना ही नहीं चींटी के कान और नाक दोनों ही नहीं होते, वो अपने पैरों की आहट से रास्ते और खतरों को महसूस करती हैं.

Image Credit: unsplash

लेकिन उनका दिमाग कीड़ों में सबसे तेज़ माना जाता है और वो अपने वज़न से 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती हैं.

Image Credit: unsplash

बता दें, चींटी के दिमाग में ढाई लाख के आस-पास मस्तिष्क कोशिकाएं होती हैं.

Image Credit: unsplash

मोटे पेट से हैं परेशान तो अपना लें जापान का खास 'हारा हाची बू' फॉर्मूला

Click Here