आसमान में 5,500 ड्रोन से दिखाया भारत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Story created by Renu Chouhan
24/10/2024 आंध्रा प्रदेश में ड्रोन से एक कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.
Image Credit: X/ncbn
यहां 5,500 ड्रोन से आसमान में तिरंगा, गौतम बुद्ध, ड्रोन और एयरप्लेन जैसी छवियां बनाई गईं, जिसे लोग देखते रह गए.
Image Credit: X/ncbn
ये मौका था अमरावती ड्रोन समिट 2024 का, जो कृष्णा नदी के किनारे मुन्नामी घाट पर आयोजित किया गया.
Image Credit: X/ncbn
यहां 5,500 ड्रोन से एक से बढ़कर एक छवियां आसमान में बनाई गईं, इस दौरान खुद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे.
Image Credit: X/ncbn
वो भी इस ड्रोन शो को देख खुद को यहां की तस्वीरें शेयर करने से रोक नहीं पाए.
Image Credit: X/ncbn
इस ड्रोन के जरिए एक नहीं बल्कि 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए.
Image Credit: X/ncbn
जैसे ड्रोन से सबसे बड़े ग्रह का निर्माण, सबसे बड़ा ऐतिहासिक निर्माण, सबसे बड़े विमान का निर्माण, सबसे बड़ा ध्वज प्रदर्शन और हवाई लोगो प्रदर्शन.
Image Credit: X/RamMNK
इन 5 कैटेगरी में आंध्रा प्रदेश के इस ड्रोन शो ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, क्योंकि अभी तक ऐसा कोई नहीं कर पाया.
Image Credit: X/ncbn
इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम आंध्रा प्रदेश को भारत और दुनिया की ड्रोन राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Image Credit: X/RamMNK
और देखें
2025 से शुरू दुनिया का अंत, पढ़िए बाबा वैंगा की 10 डराने वाली भविष्यवाणियां
रातों रात आखिर पूरी दुनिया में क्यों छाई ये पाकिस्तानी मॉडल?
ऐसे व्यक्ति जीवन में कभी नहीं होते सफल
प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?
Click Here