टाइटैनिक के हीरो के नाम पर रखा इस सांप का नाम
Story created by Renu Chouhan
25/10/2024
रिसर्चरों की टीम ने हिमालय से एक नया सांप खोजा है, इस सांप को हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का नाम दिया गया है.
Image Credit:X/LeoDiCaprio
यानी इस नए सांप का नाम रखा है एंगुइकुलस डिकिप्रियो और डिकिप्रियो हिमालय स्नेक.
Image Credit:X/LeoDiCaprio
ये सांप कोलुब्रिडे (Colubridae) प्रजाति का है, जो कि साइज़ में काफी छोटे होते हैं.
Image Credit: Unsplash
बता दें, इसी कोलुब्रिडे प्रजाति के सांप दुनिया में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
साल 2020 से ही भारत, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के रिसर्चरों की टीम सांपों की नई प्रजातियों की खोज में लगी हुई थी.
Image Credit: Unsplash
और उन्हें ये नया सांप हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मिला, जिसका रंग भूरा और आकार छोटा है.
Image Credit: Xsnakeszeeshan
अब बताते हैं कि इस सांप का नाम टाइटैनिक हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम पर इसीलिए रखा क्योंकि वो एक्टर होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी काम करते हैं.
Image Credit: Unsplash
यानी हो जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जीवों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं.
Image Credit:X/LeoDiCaprio
उनके इसी काम को देखते हुए इस नए सांप का नाम एक्टर के नाम पर रखा गया.
Image Credit: Unsplash
और देखें
आसमान में 5,500 ड्रोन से दिखाया तिरंगा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मोटे पेट से हैं परेशान तो अपना लें जापान का खास 'हारा हाची बू' फॉर्मूला
चाणक्य ने बताया क्यों मनुष्य को कभी सीधा नहीं होना चाहिए
कभी नहीं सोता ये जानवर, न इसके कान हैं और न नाक
Click Here