दुनिया की सबसे अमीर PM: 40 करोड़ की घड़ियां, 23 लग्ज़री गाड़ियां और संपत्ति...

Story created by Renu Chouhan

04/01/2025

जी हां, आपने सही पढ़ा. 3432 करोड़ की संपत्ति वाली इस प्रधानमंत्री को दुनिया की सबसे अमीर PM कहना गलत नहीं होगा.

Image Credit: Instagram/ingshin21

ये कोई और नहीं बल्कि थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा हैं.

Image Credit: Instagram/ingshin21

थाईलैंड की PM ने हाल ही में अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा वहां कि राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी कमीशन (NACC) को दिया.

Image Credit: Instagram/ingshin21

थाईलैंड में यह कानून है कि हर सरकारी कर्मचारी को अपने संपत्ति का ब्योरा देना होता है.

Image Credit: Instagram/ingshin21

पेटोंगटार्न शिनावात्रा ने भी अपनी पूरी संपत्ति का NACC को दिया. बता दें, पेटोंगटार्न थाईलैंड की सबसे कम उम्र की PM हैं.

Image Credit: Instagram/ingshin21

जिसके मुताबिक उनके पास 40 करोड़ की 75 लग्ज़री घड़ियां, 19 करोड़ के 217 डिज़ाइनर हैंडबैग्स.

Image Credit: Instagram/ingshin21

17 करोड़ की 23 लग्ज़री गाड़ियां के अलावा कुछ 324 मिलियन पाउंड यानी लगभग 3432 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Image Credit: Instagram/ingshin21

बता दें, पेटोंगटारन शिनावात्रा थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं.

Image Credit: Instagram/ingshin21

थाकसिन शिनावात्रा थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ टेलेकॉम कंपनी 'शिन कॉरपोरेशन' के मालिक भी हैं.

Image Credit: Instagram/ingshin21

यानी वो थाईलैंड के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. कभी वो पास मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक भी थे.

Image Credit: Instagram/ingshin21

फोर्ब्स के मुताबिक, थाकसिन की कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर, यानी 18 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, जिससे वह थाईलैंड के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

Image Credit: Instagram/ingshin21

और देखें

दुनिया के 7 सबसे लंबे और भयानक ट्रैफिक जाम, 200km तक फंसे थे लोग

भारत में पहला मोबाइल कॉल किसने किसको किया था?

5 मांसाहारी पौधे, पानी और धूप नहीं कीड़े खाकर भरता है इनका पेट

हवन-यज्ञ में क्यों बोला जाता है स्वाहा?

Click Here